न्यू हॉलैंड के गन्ना हार्वेस्टर की डिलीवरी
17 फरवरी 2023, खरगोन: न्यू हॉलैंड के गन्ना हार्वेस्टर की डिलीवरी – सी एन एच इंडस्ट्रियल (इंडिया) प्रा. लि. , जो न्यू हॉलैंड ब्रांड ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों का निर्माण करते है, ने जवाहर शुगर मिल खरगोन को शुगरकेन हार्वेस्टर की डिलीवरी दी । यह भारत का पहला बी एस 5 गन्ना हार्वेस्टर है , जो कि न्यू हॉलैंड द्वारा बनाया गया है। यह पर्यावरण अनुकूल और रख – रखाव में आसान है । यह अपनी विशेष डिजाईन के कारण गन्ने के खेत में आसानी संचालित होता है । इसमें ओपरेटर के लिए एसी केबिन है , जहाँ से ओपरेटर सभी तरफ देख सकता है और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम उसकी पहुँच में स्थित हैं । जवाहर शुगर मिल खरगोन में डिलीवरी कार्यक्रम में श्री महेंद्र सोलंकी, श्री रमेश वर्मा उपस्थित थे । उल्लेखनीय होगा कि ये सहकारी शुगर मिल स्वर्गीय श्री सुभाष यादव द्वारा प्रारंभ की गई थी। इस शुगर मिल से 5000 गन्ना उत्पादक किसान जुड़े है ।
महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )