Agriculture Machinery (एग्रीकल्चर मशीन)

स्वराज का स्मार्ट हार्वेस्टर, सराह रहे किसान

Share

15 दिसम्बर 2023, पीथमपुर: स्वराज का स्मार्ट हार्वेस्टर, सराह रहे किसान – भारत के पहले स्वदेशी रूप से विकसित हार्वेस्टर को पेश करने की अपनी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के डिवीजन स्वराज ट्रैक्टर्स ने किसानों के लिए नेक्सट जनरेशन के स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर को हाल ही लॉन्च किया है। इसे खरीफ सीजन में पेश किया गया है। हार्वेस्टर ने धान और सोयाबीन जैसी फसलों की कटाई में उत्कृष्ट परिणाम दिए। हार्वेस्टर की सफल शुरुआत के साथ कंपनी को उम्मीद है कि आगामी रबी सीजन में इस उत्पाद की अच्छी मांग रहेगी।

स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर, मोहाली में स्वराज की आरएंडडी फैसलिटी में कई वर्षों के तकनीकी विकास का परिणाम है, यह फैसेलिटी यूरोप के फिनलैंड में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हार्वेस्टर आरएंडडी फैसेलिटी द्वारा समर्थित है। कंपनी ने अपने हार्वेस्टर उत्पादों की मजबूत वृद्धि को देखते हुए पीथमपुर में एक समर्पित हार्वेस्टर प्लांट बनाया है। संयंत्र में भागों के निर्माण के लिए अत्याधुनिक मशीनरी, एक आधुनिक पेंट शॉप, समर्पित असेंबली लाइनें और परीक्षण सुविधाएं शामिल हैं।

नया स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर कटाई का एक ऐसा समाधान है, जो इंटेलिजेंट हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से फसल कटाई, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, सड़क किलोमीटर की दूरी और ईंधन की खपत पर रियल टाइम जानकारी देते  हुए चालक  को सही निर्णय लेने में मदद करता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में फार्म मशीनरी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड कैरास वखारिया ने बताया कि ‘स्वराज भारत में कटाई प्रौद्योगिकी में अग्रणी रहा है और नया 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर तकनीक की दुनिया में एक या बेंचमार्क स्थापित करके इस विरासत को आगे बढ़ा रहा है। इंटेलिजेंट हार्वेस्टिंग सिस्टम से कंपनी की सर्विस और प्रोडक्ट सपोर्ट टीम हार्वेस्टर के प्रदर्शन और स्वास्थ्य पर 24×7 निगरानी रखते हुए कस्टमर सपोर्ट के नए मानक बना रही है।

कंपनी का जबरदस्त कस्टमर सपोर्ट पारम्परिक तरीकों से अलग हटकर है, एक समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर और ऐप-आधारित वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हेल्थ अलर्ट और व्यक्तिगत सहायता के साथ त्वरित ऑन-फार्म सर्विस मिलती है। स्वराज के पूरे भारत में फैले ट्रैक्टर डीलर नेटवर्क के माध्यम से स्वराज 8200 स्मार्ट हार्वेस्टर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements