कस्टम प्रोसेसिंग केंद्रों की स्थापना हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी
30 जुलाई 2021, इंदौर । कस्टम प्रोसेसिंग केंद्रों की स्थापना हेतु आवेदन की तिथि बढ़ी – संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी , भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रदेश में कस्टम प्रोसेसिंग केंद्रों की स्थापना हेतु आवेदन पत्रों के आमंत्रण की सूचना विज्ञापन द्वारा समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी, जिसमें ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2021 थी। योजनान्तर्गत अब ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 11 अगस्त 2021 कर दिया गया है। अब 11 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। ऑन लाइन आवेदन के उपरांत आवेदकों के मूल अभिलेखों का सत्यापन एवं अन्य तिथियों की जानकारी विभागीय वेब साइट www.chc.mpdage.org पर देखी जा सकेंगी l
उल्लेखनीय है कि संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी , भोपाल द्वारा कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापना तथा कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं । प्रत्येक जिले में पांच कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र खोलने का लक्ष्य है. इस साल 2021-22 में कुल 260 केंद्र खोलने का लक्ष्य है. बैंक ऋण आधार पर कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र खोलने के लिए किसान कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह कस्टम प्रोसेसिंग केंद्र प्रदेश के सभी जिलों में खोले जाएंगे. इसके लिए कम से कम दस लाख रुपये और अधिक से अधिक 25 लाख रुपए खर्च आएगा. जो किसान ये खोलना चाहते हैं उन्हें 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा. हितग्राही भारत सरकार के एग्रीकल्चर इन्फ्राट्रक्चर फंड के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के भी पात्र होंगे. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना से प्रोजेक्ट को 3% की दर से ब्याज अनुदान और भारत सरकार की गारंटी होगी। संचालनालय ने आवेदकों को सूचित किया है कि वे दोनों योजनाओं में आवेदन प्रस्तुत कर सकतें हैं , परन्तु लॉटरी में दोनों में चयन होने की स्थिति में केवल एक ही योजना (कृषक सहमति अनुसार) अंतर्गत लाभ दिया जा सकेगा।