State News (राज्य कृषि समाचार)

बागवानी अधिकारियों को फसलों में समन्वित कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षण

Share

01 नवम्बर 2023, गुरुग्राम: बागवानी अधिकारियों को फसलों में समन्वित कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षण – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के गुरुग्राम के शिकोहपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा गोभीवर्गीय फसलों में समन्वित कीट प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉक पर तैनात 11 बागवानी अधिकारियों एवं प्रक्षेत्र सहायकों ने  भाग लिया I केंद्र के कीट वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह ने जानकारी दी कि जिले भर में रबी मौसम के दौरान गोभी परिवार की सब्जियों की खेती बहुतायत से की जाती हैI गोभीवर्गीय फसलों में पौधशाला से लेकर फसल की परिपक्वता तक दर्जन भर से अधिक कीटों तथा रोगों का संक्रमण होता है जिनकी रोकथाम के लिए कृषकों के स्तर  पर अनेकों घातक रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग किया जाता हैI

इन सभी पहलुओं का ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम के बागवानी अधिकारियों तथा प्रक्षेत्र सहायकों को समन्वित कीट प्रबंधन तकनीकों के तहत इन सभी समस्याओं के उचित प्रबंधन, पर्यावरण हितैषी तकनीक, फसलों की उन्नतशील प्रजातियों के चयन, समय पर फसलों के रोपण, वानस्पतिक व जैविक कीटनाशकों के प्राथमिकता के आधार पर प्रयोग विधि पर विस्तृत जानकारी दी गई I कीट वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह ने वैज्ञानिक तकनीक के तहत समन्वित कीट प्रबंधन की जानकारी को कृषक स्तर  पर पहुंचने के लिए सभी प्रक्षेत्र अधिकारियों का आह्वान किया जिससे उपभोक्ताओं तक उच्च गुणवत्ता यानी कीटनाशकों की विषाक्तता  रहित सब्जियां उपलब्ध हो सके I डॉ अनामिका शर्मा ने प्रशिक्षणर्थियों को बताया कि समन्वित कीट प्रबंधन  तकनीक के समावेश से कीटों के सही प्रबंधन के साथ-साथ फसलों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होती है साथ ही फसल लागत कम होने से शुद्ध आमदनी में वृद्धि होती हैI इस दौरान केंद्र के अन्य विशेषज्ञों डॉ. मंजीत,  रामसेवक एवं कृष्ण कुमार ने इन फसलों पर मौसम के प्रभाव एवं फसल प्रबंधन तथा उत्पादन तकनीकों  के बारे में जानकारी दी I प्रशिक्षण के सफल आयोजन पर केंद्र के कृषि विस्तार विशेषज्ञ डॉ. गौरव पपनै ने इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी प्रशिक्षणर्थियों का धन्यवाद किया तथा केंद्र सभी वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों के प्रति आभार प्रकट किया I

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements