मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश, सेंधवा में सर्वाधिक 80 मिमी वर्षा
13 जून 2022, इंदौर । मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश, सेंधवा में सर्वाधिक 80 मिमी वर्षा – मौसमी गतिविधियों की वजह से मध्यप्रदेश में प्री मानसून की बारिश शुरू हो गई। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य में अगले हफ्ते तक मानसून अपनी आमद दे देगा। दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में पश्चिमी मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के सेंधवा में सर्वाधिक 80 मिमी वर्षा हुई। मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में हल्की तथा कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा , ओले गिरने और धूलभरी तेज़ हवाएं चल सकती हैं। कहीं -कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। पिछले 24 घंटों में हुई वर्षा के आंकड़े इस प्रकार हैं –
पश्चिमी मध्य प्रदेश -बड़वानी (सेंधवा – 80, चाचरिया पाटी – 55, पानसेमल – 11, निवाली – 6.6, अंजड़ – 6, राजपुर – 4, तलुन केवीके – 2, वरला – 1.3, सिटी – 0.4), उज्जैन (तराना – 49, ता.मं. वेधशाला – 49, महिदपुर – 46, सिटी – 35, घट्टिया – 24, नागदा – 8, खाचरौद – 6, झार्ड़ा – 1), धार (सिटी – 41.6, तिरला – 20, नालछा – 5.4, गंधवानी – 1), अलीराजपुर (जोबट – 36.6, चं.शे.आ. नगर – 15, उदयगढ़ – 11.1, कट्ठीवाड़ा – 5, सिटी – 1.5),झाबुआ (मेघनगर – 28, राणापुर – 12, रामा – 11, थांदला – 5.8, सिटी – 4.2, एग्रो ओब्स – 3.7, पेटलावद – 0.2),
नर्मदापुरम (पचमढ़ी – 18), सीहोर (एग्रो ओब्स – 16.2), रतलाम (ताल – 9, बाजना – 6, पिपलौदा – 2, रावटी – 0.4, सैलाना – 0.2, आलोट – 0.2), *देवास* (सिटी – 7,हाटपीपल्या – 4), बैतूल (आमला – 5, आठनेर – 3.4),खरगोन (झिरन्या – 5), इंदौर (गौतमपुरा – 3.6, देपालपुर – 2.3, सांवेर – 0.8),बुरहानपुर (सिटी – 3), विदिशा (पठारी – 1 मिमी ), भोपाल (बैरागढ़ -ट्रेस ) की गई।
पूर्वी मध्य प्रदेश -छिंदवाड़ा (सौंसर – 21, परासिया – 10.4, पाण्ढुर्णा – 1), सिवनी (कुरई – 9), शहडोल (ब्यौहारी – 5),दमोह (पथरिया – 3),सागर (सिटी – ट्रेस ) की गई। जिन जिलों में हल्की वर्षा , धूल उड़ाने वाली हवाएं और वज्रपात की सम्भावना व्यक्त की गई है उनमें आगर, बुरहानपुर,नर्मदापुरम,दमोह,सीहो
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार वर्तमान में अपतटीय ट्रफ दक्षिणी गुजरात तट से उत्तरी केरल तट तक विस्तृत है। वहीं दुर्बल पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूपपाकिस्तान में अवस्थित है, जबकि कल से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। वहीं पूर्व-पश्चिम ट्रफ हरियाणा से उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी बंगाल, सिक्किम और पूर्वी असम तक विस्तृत है। साथ ही पूर्व-मध्य अरब सागर में अवस्थित चक्रवातीय परिसंचरण अभी भी सक्रिय है, जिससे होकर ट्रफ लाइन महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश तक गुजर रही है। आज द.प. मानसून के और आगे बढ़ने पर अब उसकी उत्तरी सीमा दियू, नन्दूरबार, जलगांव, परभनी, तिरुपति, पांडिचेरी और बंगाल की खाड़ी से होते हुए बुलरघाट से गुजर रही है।