राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

25 जुलाई 2023, इंदौर: कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई – संचालनालय, कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा कृषकों के अनुरोध पर आधार अपडेट की कार्रवाई करने हेतु निम्न लिखित यंत्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/07/2023 से बढ़ाकर 03/08/2023 कर दिया गया है। कृषक अब अपने आवेदन दिनांक 03/08/2023 तक प्रस्तुत कर सकेंगे एवं लॉटरी दिनांक 04/08/2023 को सम्पादित की जावेगी।

उल्लेखनीय है कि संचालनालय, कृषि अभियांत्रिकी, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा कृषि यंत्र :- पावर टिलर -8 बी.एच.पी से अधिक, पावर वीडर , पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित), क्लीनर-कम-ग्रेडर, सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ग्राउंडनट प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/मल्टीक्रॉप प्लान्टर ) के लिए ऑन लाइन आवेदन पत्र 27 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किए थे जिसकी अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 3 अगस्त 2023 तक कर दिया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements