राज्य कृषि समाचार (State News)

झिरन्या मंडी में चना उपार्जन पर संदेह, कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन के दिए निर्देश

20 अप्रैल 2023, खरगोन: झिरन्या मंडी में चना उपार्जन पर संदेह, कलेक्टर ने भौतिक सत्यापन के दिए निर्देश – समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन की आड़ में अन्य प्रदेश और व्यापारियों द्वारा चना विक्रय की गोपनीय सूचना के आधार पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार को झिरन्या जनपद में भ्रमण के दौरान उन्होंने ऐसी संदिग्ध गतिविधि पर लगाम कसने के लिए मंडी में आए भारी वाहनों की जांच के लिए एसडीएम को निर्देशित किया है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने झिरन्या मंडी प्रांगण में समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन का निरीक्षण किया। गोपनीय सूचना के आधार पर कलेक्टर श्री वर्मा ने मंडी का औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार यहां महाराष्ट्र तथा अन्य व्यापरियों द्वारा चना बेचा जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, मेटाडोर, आयशर और बड़े भारी वाहनों में चना भरा हुआ पाया गया। किसानों से भी जानकारी ली। इस दौरान मिटावल के किसान मदनसिंह चौहान से भूमि तथा चना उपार्जन के बारे के जाना। यहां कई भारी वाहन देखने के बाद कलेक्टर श्री वर्मा ने शंका के आधार पर एसडीएम श्री ढोके को सभी भारी वाहनों और भूमि का भौतिक सत्यापन कर जांच करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री ढोके ने इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार और पटवारियों को जांच के लिए लगाया गया। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं ।

दूसरी तरफ बुधवार को ही कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान और प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने संयुक्त रूप से जिले के चना खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चना खरीदी केन्द्र बलवाड़ी, ओरेकल वेयरआउस चना खरीदी केन्द्र नागझिरी तथा चना खरीदी केन्द्र स्नेह एग्रीटेक कुकडोल में समर्थन मूल्य पर की जा रही चने की खरीदी और उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं मेहरजा के भगवान पिता नारायण द्वारा नॉन एफएक्यू चना विक्रय के लिए लाई गई ट्राली अधिकारियों ने वापस भेजी। जबकि कुकडोल चना उपार्जन केन्द्र पर कुल 18 वाहन चना विक्रय के लिए आए थे। अधिकारियों ने चना उपार्जन केन्द्र पर अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ उपार्जन प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नाफेड भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी श्री शिव कुमार यादव उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements