माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी की वार्षिक आमसभा सम्पन्न
13 जुलाई 2023, इंदौर: माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी की वार्षिक आमसभा सम्पन्न – कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की दस हजार एफपीओ बनाने की केन्द्रीय क्षेत्रीय योजनान्तर्गत सांवेर के ग्राम सोलसिंदा में नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स के तकनीकी सहयोग से गठित माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्दौर श्रीमती वन्दना शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उप संचालक कृषि शिवसिंह राजपूत ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में जिला विकास अधिकारी नाबार्ड इन्दौर श्री नागेश चौरसिया तथा रीजनल इन्चार्ज बाएफ लाइव्लीहुड्स मालवा रीजन श्री जे.एल.पाटीदार, एलडीएम श्री सुनील ढाका , सोयाबीन बीज अनुसंधान केन्द्र के श्री बी.यू. दुपारे तथा डॉ. टेलर एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ. बी.के. मिश्रा विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे।
आरम्भ में स्वागत भाषण माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी के अध्यक्ष श्री शंकर सिंह ने दिया । कम्पनी के सीईओ श्री रोहित सिंह चौहान, बीओडी श्री ईश्वरसिंह कछावा तथा श्री राजेन्द्र सिंह पंवार (राजा ठाकुर) द्वारा कम्पनी के गत वर्ष के लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी की मुख्य फसल सोयाबीन है। एपीसी का पंजीयन जनवरी 2022 में शासन नियमानुसार हुआ है। अभी तक 307 मेम्बर फार्मर जोडे जा चुके है। प्रति सदस्य एक हजार रूपये की शेयर राशि जमा की गयी है। इस प्रकार अभी तक कम्पनी के पास तीन लाख सात हजार रूपये है। इसी के सापेक्ष नाबार्ड से इक्युटी ग्रांट के रूप में तीन लाख रुपये प्राप्त हुए। जिससे कम्पनी ने टर्नओवर करना प्रारम्भ किया है। आमसभा में विशेष रूप से एफ.पी.सी. में नए सदस्यों को जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई, वर्ष 2022-23 में किये गये कार्यों की समीक्षा गयी, वार्षिक लेखा-जोखा का प्रस्तुतीकरण करते हुए आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों की रुप रेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा अपने-अपने विभाग की विभागीय योजनाओं को एफपीओ से जोडकर आगे बढ़ाने के गुर एफपीसी एवं सभी मेम्बर फार्मरों को बताए गये।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि कृषि को लाभ का धन्धा बनाने तथा अपनी उपज का मूल्य स्वयं निर्धारित करने हेतु इस प्रकार के संगठनों के गठन का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को शासन की कृषि संबधित योजनाओं का सभी को लाभ मिलना चाहिए। इसके लिये बाएफ लाईवलीहुड्स के माध्यम से गठित इस एफपीसी द्वारा उत्कृष्ट कार्य सांवेर क्षेत्र में किये जा रहे हैं । इसके लिये बाएफ एवं एफपीसी बधाई के पात्र हैं । श्री राजपूत ने युवा किसानों से कृषि में नवाचार को बढ़ावा का आह्वान किया। साथ ही उन्होने उच्च गुणवत्ता के सोयाबीन बीज के उत्पादन के लिये प्रेरित करते हुए क्षेत्र के सभी कृषकों को इसका सदस्य बनकर लाभ लिये जाने की बात कही। श्री चौरसिया ने माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड के सभी नियमों का पालन के साथ शीघ्र प्रगति पर ख़ुशी ज़ाहिर कर कहा कि निश्चित ही इस प्रकार के एपीओ अन्य के लिए प्रेरणादायक रहते हैं। श्री ढाका ने कहा कि जिले के बैंक विभिन्न कृषि गतिविधियों के लिये ऋण देते हुए आवश्यक सहयोग के लिये हमेशा सभी के साथ है।श्री पाटीदार ने कहा कि आधुनिक कृषि पद्धतियों को प्रत्येक किसानों तक पहुंचाने का कार्य एफपीओ करेगा। उज्जैन महाकाल के दर्शन करने वाले अतिथि एफपीसी का विजिट करके जाएं एफपीसी ऐसा प्रयास करें । श्री दुपारे द्वारा प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने की जानकारी और योजना में मिलने वाले अनुदान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर श्री तोलाराम परमार, श्री पुनीत पाण्डे, श्री के.के. पाटील, श्री श्रवण चौहान, माँ चन्द्रभागा किसान उत्पादक कम्पनी के बीओडी श्री इंदर सिंह चावड़ा, श्री लाखन सिंह पंवार , श्री गोकुल सिंह, श्री मंगल सिंह सोलंकी, श्री राजा तंवर,श्री जितेन्द्र सिंह,श्री शिवपाल सिंह चौहान सहित ग्राम सोलसिंन्दा के सरपंच श्री शक्ति गांधी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र माण्डेवाल द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्री के टी.आर.परमार द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )