State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्यप्रदेश के नौ ज़िलों में न्यून वर्षा, अभी और वर्षा की दरकार  

Share

12 जुलाई 2023, इंदौर: मध्यप्रदेश के नौ ज़िलों में न्यून वर्षा, अभी और वर्षा की दरकार – मध्यप्रदेश में नौ ज़िलों को छोड़कर शेष ज़िलों में सामान्य, सामान्य से कम या  उससे अधिक वर्षा हुई है। अभी तक जिन 9  ज़िलों में सामान्य से कम वर्षा दर्ज़ की गई है  उनमें  खरगोन(-36 ) ,खंडवा(-36 ), नर्मदापुरम (-30 ),टीकमगढ़ (-28 ), निवाड़ी(-77 ),सतना(-35 ), रीवा(-35 ) , सीधी(-29 ) और सिंगरौली (-23  )शामिल हैं। अब तक की वर्षा का विश्लेषण इस प्रकार है –

 8  ज़िले  ऐसे हैं, जहाँ  60 % या इससे अधिक वर्षा हो चुकी है उनमें इंदौर(61), रतलाम( 81), नीमच (97),नरसिंहपुर(68) , सिवनी(65 ,श्योपुर कलां(115 ) , मुरैना (68) और भिंड (120 ) प्रतिशत शामिल है। जबकि 20 % से अधिक किन्तु 59 % से कम वर्षा वाले 14 ज़िलों में  बुरहानपुर (47 ), छिंदवाड़ा ( 43 ), मंदसौर (23 ),शाजापुर ( 43), विदिशा (31 ), सागर (24 ), शिवपुरी (36),ग्वालियर (49 ), दतिया (28 ), कटनी (36 ), जबलपुर (35 ), मंडला (24 ), शहडोल (25 ),अनूपपुर (39 ) % शामिल हैं।

मध्यप्रदेश के  21 ज़िलों में अब तक सामान्य वर्षा (+19 % से – 19 %) हुई है।  इन ज़िलों में अलीराजपुर (-9 ), बड़वानी (4 ), धार (4 ), झाबुआ (6 ),उज्जैन (11 ), देवास (0 ), हरदा (-11), सीहोर (13 ), आगर मालवा (12 ), राजगढ़ (15 ), भोपाल (-2 ), रायसेन (2  ), बैतूल (-2 ), गुना (9 ),अशोकनगर (-19 ), छतरपुर (9 ), दमोह (-15 ), पन्ना (10 ), उमरिया (17 ),डिंडोरी (6 ) और बालाघाट (-10 ) % शामिल हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements