राज्य कृषि समाचार (State News)

मंदसौर मंडी में नई सोयाबीन का श्री गणेश; 11 हज़ार प्रति क्विंटल की सर्वाधिक बोली

02 सितम्बर 2022, इंदौर: मंदसौर मंडी में नई सोयाबीन का श्री गणेश; 11 हज़ार प्रति क्विंटल की सर्वाधिक बोली – इस खरीफ सत्र की नई सोयाबीन का श्री गणेश कल 1 सितंबर को मंदसौर मंडी में हो गया , जहाँ ग्राम मल्लाखेड़ी के किसान श्री संजय जाट की 7  क्विंटल नई सोयाबीन को 11,111 रुपए प्रति क्विंटल की सर्वाधिक ऊँची बोली में व्यापारी श्री अमृत  द्वारा खरीदा गया। इस खरीफ सत्र की नई सोयाबीन का आरम्भ में सम्मानजनक दाम मिलने से उम्मीद की जा रही है कि किसानों को इस वर्ष सोयाबीन का अच्छा दाम मिलेगा। नीचे वीडियो देखें।

मंदसौर मंडी में नई सोयाबीन का श्री गणेश; 11 हज़ार प्रति क्विंटल की सर्वाधिक बोली

महत्वपूर्ण खबर: लहसुन, प्याज के किसानों की मांग लेकर कृषि मंत्री पटेल दिल्ली में

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements