राज्य कृषि समाचार (State News)

अव्यवस्था एवं अन्य जिलों के कृषकों को उर्वरक देने पर कृभको को जारी होगा नोटिस

22 नवम्बर 2022, खरगोन: अव्यवस्था एवं अन्य जिलों के कृषकों को उर्वरक देने पर कृभको को जारी होगा नोटिस – खरगोन /समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में उर्वरक स्टॉक व वितरण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि उर्वरक के मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए रासुका भी लगाई जा सकती है।

कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान को कृभको को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कृभको द्वारा 110 एमटी यूरिया बड़वाह मंडी में इंदौर, देवास और खंडवा के 267 किसानों को तथा बिना किसी आवश्यक व्यवस्थाओं के देने पर यह कार्यवाही की जा रही है। यहां उर्वरक देते समय कोई छांव, पानी और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई थी।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (19 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements