राज्य कृषि समाचार (State News)

धार जिले में गेहूॅं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 6 से 28 फरवरी तक

31 जनवरी 2023, धार: धार जिले में गेहूॅं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 6 से 28 फरवरी तक – जिला आपूर्ति अधिकारी , धार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य 6 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक किया जायेगा। किसान पंजीयन हेतु सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं के खोले गये 109 पंजीयन केन्द्र, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर समस्त कार्य दिवसों में (रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर) निःशुल्क पंजीयन किया जावेगा।

भू-स्वामी किसान अपना पंजीयन स्वयं के मोबाईल से घर बैठे किसान एप के माध्यम से भी कर सकते हैं । उक्त पंजीयन केन्द्र के अतिरिक्त एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर 50 रूपये राशि का भुगतान कर पंजीयन करवा सकते हैं। सिकमी/ बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के माध्यम से ही किये जा सकेंगे।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि नवीन व्यवस्था अंतर्गत किसानों के पंजीयन आधार सत्यापन पर आधारित होगें। जिसमें आधार से लिंक मोबाईल नम्बर भूमि संबंधी दस्तावेज, सिकमी/ बटाईदार/कोटवार, वन पट्टाधारी किसान होने पर अनुबंध की प्रति प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने सभी कृषकगणों से अनुरोध किया है कि वे उक्तानुसार आवश्यक दस्तावेज ले जाकर अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर अपना पंजीयन करावें। किसानों को पंजीयन संबंधी किसी प्रकार की कठिनाई होने पर जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रभारी श्री एस.आर. बरडे, सहायक आपूर्ति अधिकारी मोबाईल नंबर 9424880132 एवं श्री आशीष जोशी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मोबाईल नंबर 9926635573 से सम्पर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (28 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *