भारत संकल्प यात्रा में ड्रोन भी उड़ा
18 जनवरी 2024, खरगोन: भारत संकल्प यात्रा में ड्रोन भी उड़ा – जिले के महेश्वर विकासखंड के ग्राम केरियाखेड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्मेलन में सांसद श्री गजेंद्र पटेल, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, उप संचालक कृषि श्री एम. एल. चौहान ने कृषि विभाग के हितग्राहियों को लाभ पत्रक वितरित किए एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषक हितैषी योजनाएं बताईं।
सम्मेलन में कृषि विभाग की प्रदर्शनी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों के समक्ष ड्रोन का प्रदर्शन कराया गया। इसके अंतर्गत फसलों में कीटनाशक आदि छिड़काव के तरीके बताए, संकल्प यात्रा के तहत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण विभाग द्वारा किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया। संकल्प यात्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, कृषक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)