State News (राज्य कृषि समाचार)

जागरुकता शिविर से आई खेती में कुशलता

Share

रिलायंस फाउंडेशन

जबलपुर। जिले की पनागर तहसील के ग्राम सरसवाही के किसान श्री कैलाश कुशवाहा पिता श्री जमुनाराम कुशवाहा काफी समय से उद्यानिकी फसलें लगा रहे हैं। श्री कैलाश को उद्यानिकी फसलों की उन्नत किस्मों व आधुनिक तकनीक की तकनीकी जानकारी नहीं थी इस कारण खेती में कम उत्पादन प्राप्त होता था एवं लागत अधिक लगती थी। फिर उन्हें रिलायंस फाउंडेशन की किसानों के लिए उपयोगी नि:शुल्क हेल्पलाइन सेवा (18004198800) की जानकारी प्राप्त हुई। श्री कैलाश पिछले 4 वर्षों से रिलायंस फाउंडेशन से जुड़कर जानकारी प्राप्त कर रहे है। अपनी फसल में उपयोग होने वाली खाद की लागत को कम करने के लिए श्री कैलाश ने रिलायंस फाउंडेशन के नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके कृषि विशेषज्ञ से जानकारी प्राप्त कर वर्मी कंपोस्ट (केंचुआ) खाद बनाकर अपने खेत पर डालना शुरू किया। इससे इन्हें बाहर से रसायनिक खाद खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है और खेत से ही निकलने वाली खरपतवार, गाय का गोबर और सड़ी गली सामग्री से वर्मी कंपोस्ट बनाते हैं और अपने पूरे खेत में सब्जी की फसलों व अन्य फसलों सभी में केंचुआ खाद इस्तेमाल करते हैं। केंचुआ खाद का स्वयं उत्पादन करने से खेती की लागत में कमी आयी है और केंचुआ खाद का खेत मे उपयोग करने से मिट्टी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी पूरी हुई है जिससे फसल का अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। अब वे फसलों में 30 से 40 प्रतिशत अधिक उत्पादन प्राप्त करते हंै जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। कैलाश ने रिलायंस फाउंडेशन से अन्य जानकारियाँ जैसे- फसल का रोगों से बचाव व उपचार संबंधी जानकारी, मिट्टी के उपचार संबंधी जानकारी, नर्सरी कैसे लगाएं मुख्य रूप से टमाटर की फसल में ज्यादा उत्पादन लिया है। श्री कैलाश रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए किए जाने वाले प्रोग्राम जैसे- नॉलेज ऑन व्हील्स, आरएफ आईएस अवेयरनेस प्रोग्राम, ट्रेनिंग प्रोग्राम व जिओचौट प्रोग्राम में शामिल होकर अपनी खेती की कुशलता को विकसित किया है व रिलायंस फाउंडेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्होंने जुताई एवं गुड़ाई वाला यंत्र भी कृषि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से सब्सिडी में प्राप्त किया है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *