एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी को कोविड टीकाकरण
वेक्सीन सुरक्षित है कोविड वेक्सीन जरुर लगवाए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन शुरू
28 अप्रैल 2021, भोपाल । एक मई से 18 वर्ष से ऊपर सभी को कोविड टीकाकरण – कोविड टीकाकरण का तृतीय चरण एक मई से प्रारम्भ हो रहा है जिसमे 18 से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिको को कोविड की वेक्सीन लगाई जायेगी। इसके लिए पंजीयन जरुरी होगा बिना पूर्व पंजीयन के किसी को वेक्सीन नहीं लगेगी।
घर बेठे करा सकेंगे पंजीयन–पहले की तरह कोविड वेक्सिनेशन के लिए पंजीयन हेतु घर बेठे अपने कंप्यूटर, लेपटॉप, मोबाइल से ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा।पंजीयन के लिए आधार कार्ड,पेनकार्ड या अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना होगी।2003 या इससे पहले जन्मे लोगो को ही टीका लगाया जायेगा।कोविन पोर्टल ओर आरोग्य सेतु एप से पंजीयन किया जा सकेगा।18 वर्ष से अधिक के लोगो का पूर्व पंजीयन से ही टीका लग सकेगा ओन साईट सत्र स्थल पर पंजीयन नही हो सकेगा। जबकि 45 से अधिक के लोगो को पूर्व की भांति ही टीकाकरण जारी रहेगा।