राज्य कृषि समाचार (State News)

जैविक हाट बाजार में झाबुआ के जैविक अन्न ने जमाई धाक

16 दिसंबर 2024, झाबुआ: जैविक हाट बाजार में झाबुआ के जैविक अन्न ने जमाई धाक –  कलेक्टर नेहा मीना की पहल पर जिले के  किसानों  के परिश्रम को जिले बाहर उच्च स्तर पर प्लेट फार्म और पहचान दिलाने हेतु इंदौर में 13 से 15 दिसम्बर 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय ग्रामीण जैविक हाट बाजार में झाबुआ जिले के किसानों द्वारा पारम्परिक रूप से रसायन रहित कृषिगत उत्पादन में रूचि रखने के कारण उक्त ग्रामीण जैविक हाट में झाबुआ जिले से पांच स्टॉल लगाई गई। ग्रामीण हाट बाजार में कृषि विभाग द्वारा जैविक खेती करने वाले किसानों, महिला कृषक समूह, उद्यानिकी विभाग के किसान, म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह, जिले में कार्य करने वाले एफपीओ झाबुआ किसान उत्पादक कंपनी लिमि. (आई.एस.ई.डी.), झाबुआ ट्राइबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा अलग-अलग स्टॉल के माध्यम से जैविक उत्पादों यथा जैविक अन्न और सागभाजी के प्रति इंदौर शहर तथा कार्यक्रम में इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों द्वारा उक्त उत्पादों के प्रति विशेष रूचि रही तथा उनके द्वारा जिले के उत्पादों को  खूब  पसंद  किया।  अधिक मांग के साथ प्रमुखता से  बड़ी मात्रा में जैविक उत्पाद क्रय किये गये। कृषकों को ग्रामीण जैविक हाट जैसा प्लेटफार्म मिलने से जैविक खेती  क्षेत्र विस्तार की अपार संभावनाएं है।

आजीविका मिशन के समूह, जिले में कार्य करने वाले एफपीओ झाबुआ किसान उत्पादक कंपनी लिमि. (आई.एस.ई.डी.), झाबुआ ट्राइबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा अलग-अलग स्टॉल के माध्यम से जैविक उत्पादों का विक्रय हेतु रखा गया। जिले के जैविक उत्पादों का इंदौर जैसे शहर में विपणन से  जहां  एक ओर झाबुआ जिले के किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित हो रहे है,  वहीं  दूसरी ओर उत्पादक किसान, ग्राहक और उद्यमियों के मध्य सेतु निर्माण का कार्य भी कर रहा है।

जिले के उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत द्वारा जिले में जैविक  रीति  से खेती करने वाले किसानों के लिए इन्दौर ग्रामीण हाट बाजार जैसे आयोजनों का लाभ लेने का आग्रह किया। इंदौर ग्रामीण जैविक हाट आयोजन में जिले की सक्रिय भागीदारी के लिए परियोजना संचालक आत्मा श्री जी.एस.त्रिवेदी, सहायक संचालक श्री एस एस  मौर्य , उप परियोजना संचालक आत्मा श्री एम. एस. धार्वे  का  कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements