Crop Cultivation (फसल की खेती)

सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की सोयाबीन में उपयोग होने वाली अनुशंसित खरपतवार नाशकों की सूची

Share

08 जुलाई 2023, भोपाल: सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने जारी की सोयाबीन में उपयोग होने वाली अनुशंसित खरपतवार नाशकों की सूची – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों के लिए साप्ताहिक सलाह में अनुशंसित खरपतवार नाशकों की जानकारी दी गई हैं। अनुसंधान ने बताया हैं की सोयाबीन की फसल में खरपतवार नाशक को कब और कैसे उपयोग करें।

बुवाई के पूर्व उपयोगी – पेण्डीमिथालीन+इमेझेथापायर   (2.5-3 ली.)

बुवाई के तुरन्त बाद उपयोगी – डायक्लोसुलम 84 डब्ल्यू.डी. जी.(26 -30  ग्राम ), सल्फेन्ट्राझोन 39.6 एस.सी.(0.75 ली.),क्लोमोझोन 50 ई.सी. (1.5 – 2.00 ली.) , पेण्डीमिथालीन 30 ई.सी.(2.5-3.30 ली.),पेण्डीमिथालीन 38.7 सी.एस.( 1.5-1.75  कि .ग्रा ),फ्लूमिआक्साझिन 50 एस.सी.(0.25 ली.),मेट्रीब्युझिन 70 डब्ल्यू.पी.(0.5-0.75  कि .ग्रा.),सल्फेन्ट्राझोन+क्लोमोझोन (1.25 ली ),पायरोक्सासल्फोन 85 डब्ल्यू.जी.(150 ग्रा.), मेटालोक्लोर 50 ई.सी.(2.0 ली.)

बुवाई के 10-12 दिन बाद उपयोगी –  क्लोरीम्यूरान इथाईल 25 डब्ल्यू.पी + सर्फेक्टेन्ट (36  ग्राम ), बेन्टाझोन 48 एस. एल.(2.0 ली.)

बुवाई के 15-20 दिन बाद उपयोगी – इमेझेथापायर 10 एस.एल.(1.00 ली.),इमेझेथापायर 70% डब्ल्यू. जी + सर्फेक्टेन्ट (100ग्रा.)क्विजालोफाप इथाईल 5 ई.सी.(0.75-1.00 ली.), क्विजालोफाप-पी-इथाईल 10 ई.सी.(375-450 मि.ली.),फेनाक्सीफाप-पी-इथाईल 9 ई.सी.(1.11 ली.), क्विजालोफाप-पी-टेफ्युरिल 4.41 ई.सी.(0.75- 1.00 ली.) ,फ्ल्यूआजीफॉप-पी-ब्युटाईल 13.4 ई.सी.(1-2 ली.), हेलाक्सिफॉप आर मिथाईल 10.5 ई.सी.( 1-1.25 ली.),  प्रोपाक्विजाफॉप 10 ई.सी.(0.5-0.75 ली.),  फ्लमूथियासेट मिथाईल 10.3 ई.सी. (125 मि.ली.),क्लेथोडियम 25 ई.सी.(0.5 -0.70 ली. )  ।

स . पूर्व मिश्रित खरपतवारनाशक – फ्ल्यूआजीफॉप-पी- ब्यूटाइल + फोमेसाफेन (1.0 ली.), इमेझेथापायर+ इमेजामॉक्स (100 ग्रा.),    प्रोपाक्विजाफॉप+  इमेझेथापायर (2.0 ली.), सोडियम  एसीफ्लोरफेन+ क्लोडिनाफाप प्रोपारगील ( 1 ली ),  फोमेसाफेन + क्विजालोफाप इथाईल  ( 1.5 ली.), क्विजालोफाप इथाईल + क्लोरी मयूरान  इथाईल + सरफेक्टेंट ( 375 मिली+36 ग्रा.) 

खरपतवार नाशक उपोयग करते समय सावधानियां-

भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों के लिए  सोयाबीन की फसल में खरपतवार नियंत्रण हेतु कृषकों को सलाह है कि अपनी सुविधा के अनुसार अनुशंसित बुवाई, बुवाई पूर्व /बुवाई  के तुरंत बाद /खड़ी  फसल में उपयोगी अनुशंसित खरपतवार नाशकों में से किसी  एक का प्रयोग निम्न सावधानियों के साथ कर  सकते हैं-

· बुवाई से पूर्व उपयोगी  खरपतवारनाशकों के छिड़काव पश्चात भूमि में मिलाना आवश्यक है। इसके लिए कल्टीवेटर का प्रयोग कर सकते हैं। 
· बुवाई के तुरंत बाद उपयोगी खरपतवारनाशकों का प्रयोग  या बीजांकुर भूमि से बाहर आने से पूर्व ही करें,  अन्यथा  बीजांकुर के मरने का  खतरा होता है। 
· खरपतवारनाशकों के छिड़काव हेतु पॉवर स्प्रेयर का उपयोग करते हुए  125 लीटर /हे  या  नेपसेक  स्प्रेयर  से 450 लीटर/हे का प्रयोग सुनिश्चित करें।  खरपतवारनाशकों  के छिड़काव  के लिए फ्लड जेट/फ्लैट फेन नोजल का प्रयोग करें। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements