Crop Cultivation (फसल की खेती)

50-60 दिन तक सोयाबीन फसल को खरपतवार मुक्त, कैसे रखे

Share

28 जुलाई 2023, भोपाल: 50-60 दिन तक सोयाबीन फसल को खरपतवार मुक्त, कैसे रखे – भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान- इंदौर द्वारा सोयाबीन कृषकों को साप्ताहिक (24-30 जुलाई) अवधि के लिए उपयोगी सलाह दी गई है।  संस्थान ने किसानों को सोयाबीन फसल को 50-60 दिन तक खरपतवार मुक्त रखने की सलाह दी हैं।

सोयाबीन फसल का खरपतवार से बचाव-

सोयाबीन फसल को 50-60 दिन तक खरपतवार मुक्त रखना आवश्यक होता हैं. इसके लिए सुविधानुसार विभिन्न पद्धतियों (हाथ से निंदाई, डोरा/कुल्पा का प्रयोग/खड़ी फसल में उपयोगी खरपतवारनाशकों (सूची-1 ) का प्रयोग किया जा सकता हैं. इसके लिए दो बार हाथ से निंदाई (२० एवं 40 दिन की फसल में) या सुविधानुसार 25 दिन तक डोरा/कुलपा या अनुशंसित खरपतवारनाशकों का छिडकाव  करें। लगातार बारिश होने की स्थिति में अगर खेत में डोरा/कुलपा/ट्रेक्टर चालित डोरा या बूम स्प्रे का प्रयोग संभव नहीं हो, जेट ट्रैक्टर को मेड/सड़क पर खड़ा कर इससे जुड़े लम्बे पाइप वाले से छिडकाव किया जा सकता है।

सोयाबीन की खड़ी फसल में उपयोगी खरपतवार नाशक की सूची-

बोवनी के 10-12 दिन– क्लोरीम्यूरान इथाईल 25 डब्ल्यू.पी. +सर्फेक्टेन्ट 36 ग्राम ( चौड़ी पत्ती वाले )

बोनी के 15-20 दिन बाद उपयोगी– इमेझेथापायर 10 एस.एल.(1.00 ली.), ( चौड़ी पत्ती एवं घासवर्गीय  ) ,इमेझेथापायर 70% डब्ल्यू. जी + सर्फेक्टेन्ट (100ग्रा.) ( चौड़ी पत्ती एवं घासवर्गीय ) ,क्विजालोफाप इथाईल 5 ई.सी.(0.75-1.00 ली.), क्विजालोफाप-पी-इथाईल 10 ई.सी.(375-450 मि.ली.),फेनाक्सीफाप-पी-इथाईल 9 ई.सी.(1.11 ली.), क्विजालोफाप-पी-टेफ्युरिल 4.41 ई.सी.(0.75- 1.00 ली.) ,फ्ल्यूआजीफॉप-पी-ब्युटाईल 13.4 ई.सी.(1-2 ली.), हेलाक्सिफॉप आर मिथाईल 10.5 ई.सी.( 1-1.25 ली.),  प्रोपाक्विजाफॉप 10 ई.सी.(0.5-0.75 ली.), ( सभी घासवर्गीय ) फ्लमूथियासेट मिथाईल 10.3 ई.सी. (125 मि.ली.),( चौड़ी पत्ती वाले ) क्लेथोडियम 25 ई.सी.(0.5 -0.70 ली. ) ( घासवर्गीय )।

पूर्व मिश्रित  खरपतवारनाशक (बोवनी के 15 -20  दिन बाद उपयोगी)- फ्ल्यूआजीफॉप-पी- ब्यूटाइल + फोमेसाफेन (1.0 ली.), इमेझेथापायर+ इमेजामॉक्स (100 ग्रा.),    प्रोपाक्विजाफॉप+  इमेझेथापायर (2.0 ली.), सोडियम  एसीफ्लोरफेन+ क्लोडिनाफाप प्रोपारगील ( 1 ली ),  फोमेसाफेन + क्विजालोफाप इथाईल  ( 1.5 ली.), क्विजालोफाप इथाईल + क्लोरी मयूरान  इथाईल + सरफेक्टेंट ( 375 मिली+36 ग्रा.) ( सभी चौड़ी पत्ती एवं घासवर्गीय )।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements