State News (राज्य कृषि समाचार)

प्रधानमंत्री ने धार जिले के किसान मनोज पाटीदार से किया संवाद

Share

26 दिसम्बर 2020, इंदौर। प्रधानमंत्री ने धार जिले के किसान मनोज पाटीदार से किया संवाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इंदौर संभाग के धार ज़िले के तिरला के किसान श्री मनोज पाटीदार से चर्चा की। जिसमें उन्होंने नए कृषि कानून की तारीफ कर उससे हुए लाभ के बारे में जानकारी दी l श्री पाटीदार ने प्रधानमंत्री जी को बताया कि नये कृषि क़ानून से किसानों के लिए नए द्वार खुले हैं। उन्हें ख़ुद नए क़ानून से फ़ायदा हुआ है। उन्होंने अपनी उपज आईटीसी को बेची है और ज़्यादा दाम प्राप्त किए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पलटकर पूछा कि क्या निजी कंपनी मिट्टी कंकड़ के बहाने किसानों को परेशान तो नहीं करती हैं। इस पर श्री पाटीदार ने उन्हें बताया कि उनकी उपज उनकी नज़रों के सामने ही तुली है और उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं आई l

श्री पाटीदार ने प्रधानमंत्री जी के पूछे जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभ का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राशि सीधे उनके खाते में निर्धारित समय पर प्राप्त हो गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसान श्री मनोज पाटीदार से उनकी खेती किसानी के बारे में भी रुचि पूर्वक पूछा। किसान द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि उन्होंने श्री आठवले के आश्रम से खेती की शिक्षा प्राप्त की है। प्रधानमंत्री जी ने तुरंत उनसे पूछा क्या वे अहमदाबाद में रहे हैं। श्री पाटीदार ने बताया कि हाँ उन्होंने अहमदाबाद में रह कर भी इस संबंध में शिक्षा प्राप्त की है।

महत्वपूर्ण खबर : किसान बनेंगे उद्योगपति : श्री पटेल

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *