राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से देवास जिले के किसान बने आर्थिक रूप से सक्षम

23 फरवरी 2023, देवास: प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से देवास जिले के किसान बने आर्थिक रूप से सक्षम – देवास जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ लेकर नागरिक आर्थिक रूप से सक्षम हो रहे हैं । इस योजना अंतर्गत मोटर सायकल विथ आइस बॉक्स में अुनदान दिया जा रहा है।

अनुदान मिलने से समिति के सदस्‍यों का लाभ हो रहा है। जिले में गंगाधारा आदिवासी विस्थापित मत्स्य सहकारी समिति रोहन्या पट्टे पर प्राप्त तालाबों से आखेटित मछली को बाजार में विक्रय कर लाभ कमा रहे हैं। योजना में मोटर सायकल विथ आइस बॉक्स मिलने से बाजार में मछली को ताजा स्थिति में पहुंचाने से बाजार दाम अधिक प्राप्त होते हैं । प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना मोटर सायकल विथ आइस बॉक्‍स में 5 समिति सदस्यों को 02.25 लाख अनुदान मिलने से समिति सदस्यों को मत्स्य विक्रय से लाभ प्राप्त हुआ है। योजना का लाभ मिलने से समिति के सदस्‍य आर्थिक रूप से सक्षम हुए हैं ।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 फरवरी 2023 के अनुसार) 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements