State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया

Share

10 फरवरी 2024, पटना: कृषि अनुसंधान परिसर पटना में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 09 फरवरी 2024 को जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम परियोजना के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें गया और बक्सर जिले के लगभग 100 किसानों ने भाग लिया |  इस दौरान किसानों ने संस्थान में विभिन्न जलवायु अनुकूल कृषि पद्धति, जैसे प्राकृतिक खेती, समेकित कृषि प्रणाली, कदन्न आधारित फसल प्रणाली,  सब्जी आधारित फसल विविधीकरण प्रणाली, पोषण वाटिका, संरक्षित कृषि प्रणाली आदि प्रक्षेत्र का भ्रमण किया | इसके अलावे किसानों ने बायोफ्लॉक, रेन आउट शेल्टर, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली इत्यादि को भो प्रत्यक्ष रूप से समझा | किसानों ने सेम के विभिन्न प्रजातियों का भी चयन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

भ्रमण के दौरान किसानों को खाद की सही मात्रा का उपयोग, ग्लोबल वार्मिंग, शून्य जुताई आदि विषयों पर जानकारी दी गई, जिसके बाद संस्थान के सबजपुरा फ़ार्म में चल रहे जलवायु अनुकूल कार्यक्रमों के बारे में किसानों को  अवगत कराया गया | विदित हो कि इस प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास एवं डॉ. संजीव कुमार, प्रमुख, फसल अनुसंधान प्रभाग की देख-रेख में संपन्न हुआ  | किसान इस प्रक्षेत्र दिवस से काफी लाभान्वित हुए |

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements