Farming Solution (समस्या – समाधान)

प्याज की पत्तियां ऊपर से सूख रही हैं। कन्द नहीं बन पा रहे हैं, उपाय बतायें

Share
अमित कुशवाह

09 फरवरी 2024, भोपाल: प्याज की पत्तियां ऊपर से सूख रही हैं। कन्द नहीं बन पा रहे हैं, उपाय बतायें – यदि आपके खेत में प्याज की पत्तियां ऊपर से पीली पड़कर सूख रही हैं तो यह पोटाश की कमी के कारण हो सकता है। पोटाश की कमी के कारण पुरानी पत्तियां पूर्ण रूप से सूख कर झड़ भी सकती हैं। नई पत्तियों का निचला भाग गहरा हरा रहेगा। ऊपरी भाग में पीलापन आ जाता है।

प्याज की फसल को पोटाश की मात्रा अधिक लगती है। जहां इसे 100 किलो नत्रजन व 50 किलो फास्फोरस प्रति हेक्टेयर लगता है, वहीं पोटाश की भी 100 किलो प्रति हेक्टेयर मात्रा की इसे आवश्यकता होती है। इनके अतिरिक्त इस फसल को गंधक की भी आवश्यकता होती है। यह हो सकता है। आपने पोटाश की मात्रा कम दी हो।

पोटाश की कमी के कारण कंद अच्छे नहीं पड़ेंगे तथा उनका छिलका भी पतला रह जाता है। यदि यह लक्षण हो तो आप घुलनशील पोटाश का छिड़काव कर देख लें। परिणाम आपको नई पत्तियों में ही दिखाई देंगे।

फसल कटाई के बाद खेत से मिट्टी के नमूने लेकर मिट्टी की जांच करा लें, ताकि भविष्य में आप संतुलित उर्वरक की आवश्यकता अनुसार डाल सकें।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements