गेहूं व चने में दीमक नियंत्रण के लिए क्या बीज उपचार किया जा सकता है ?
समस्या- गेहूं व चने में दीमक नियंत्रण के लिए क्या बीज उपचार किया जा सकता है ?
समाधान – गेहूं व चने में बीज उपचार द्वारा दीमक से होने वाली हानि को कम किया जा सकता है।
- गेहूं में बीज उपचार के लिए लगभग 4 लीटर पानी में 450 मि.ली. क्लोरोपायरीफॉस 70 डब्ल्यू.एस. या 600 मि.ली. फिप्रोनिल 5 एफएस या 1000 मि.ली. बाईफेर्थिन का घोल बनाकर 100 किलो बीज को उपचारित कर लें, फिर बीज को छाया में सुखाकर बोयें। इससे 2-3 माह तक दीमक का प्रकोप नहीं होगा।
– कृष्ण कुमार, शिवपुर