मैं राई (सरसों) लगाना चाहता हूं, कौन सी किस्में लगायें, अभी खेत खाली है कब बोनी की जा सकती है
- कृषक – सतना
13 सितम्बर 2021, मैं राई (सरसों) लगाना चाहता हूं, कौन सी किस्में लगायें, अभी खेत खाली है कब बोनी की जा सकती है –
समाधान – वर्तमान में वर्षा की स्थिति को देखते हुए और भूमि में नमी के समाप्त होने के डर से कृषकों के मन मेें विचार आना स्वाभाविक ही है कि रबी की कुछ फसलें जल्दी ही लगा ली जायें परंतु यह उचित नहीं होगा, क्योंकि भूमि तथा वातावरण में तापमान सामान्य से अधिक है जो बीजों के अंकुरण में बाधा डालेगा और जो उगेगा वह सड़ भी सकता है। आप खेत में सतत बखर करके नमी का संरक्षण करते रहें तथा मौसम में कुछ ठंडापन आने की राह देखें उसके बाद ही राई (सरसों) की बुआई की जा सकती है। राई (सरसों) के अलावा और चाहें तो तिलहनी फसल कुसुम भी लगाई जा सकती है। जहां तक किस्मों का सवाल है समय से बुवाई (अक्टूबर प्रथम सप्ताह) के लिये क्रांति, वरुणा, रोहिणी, जगन्नाथ, उर्वशी, नरेन्द्र राई तथा पिछेती बुआई के लिये रोहिणी, क्रांति तथा वरदान प्रमुख हंै।