समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैं फ्रेंचबीन लगाना चाहता हूं कृपया तकनीकी बतलायें

  • सुधीर शर्मा

29 नवम्बर 2022, भोपाल । मैं फ्रेंचबीन लगाना चाहता हूं कृपया तकनीकी बतलायें-

समाधान– फ्रेन्चबीन जिसे राजमा भी कहते हैं खरीफ के अलावा रबी में  भी लगाया जा सकता है आपका परिचय उत्पादन के प्रमुख बिंदुओं से –

  •  जातियों में अर्का कोमल, पंत अनुपमा,पंतबीन 2 आदि किस्में रबी मौसम के लिये उपयुक्त हंै।
  • यद्यपि इसकी बुआई अक्टूबर में ही की जानी चाहिए फिर भी आप अभी लगा सकते हैं।
  • वास्तव में यह फलीदार फसल है फिर भी इसको नत्रजन की आवश्यकता होती है।
  • 260 किलो यूरिया, 375 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 33 किलो पोटाश/हे. डालें।
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी 35 से 40 से.मी. तथा पौध से पौध 10 से.मी.की दूरी रखें।
  • बीज 5-7 से .मी. गहराई पर डालें।
  • फली 50 से 60 दिनों में उपलब्ध हो जाती है।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *