मैं आपका नियमित सदस्य हूं, अरहर लगाई है 3-4 सालों बाद सफलता से बेहन लगा पाया हूं क्या इसमें सल्फर का स्प्रे किया जा सकता है ?
- देवराज सिंह, डोडरिया
1 नवम्बर 2022, मैं आपका नियमित सदस्य हूं, अरहर लगाई है 3-4 सालों बाद सफलता से बेहन लगा पाया हूं क्या इसमें सल्फर का स्प्रे किया जा सकता है ?
समाधान- आप अरहर की काश्त बेहन लगाकर करते हैं। उ.प्र. में शायद इसमें सफलता मिलती है हमारे यहां अरहर में बेहन का चलन प्राय: नहीं है। आपने सल्फर खाद के छिडक़ाव के विषय में पूछा है आपसे निवेदन है कि आप बाजार में उपलब्ध 19:19:19 नत्रजन-स्फुर-पोटाश या 20:20:20 का मिश्रण जो कि 1 किलो के पैकेट में आता है इसको घोल बनाकर छिडक़ाव करना अधिक लाभदायक होगा। एक किलो के पैकेट को 100 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडक़ाव एक बीघा में करें। जहां तक सिंचाई का प्रश्न है हल्की सिंचाई की जा सकती है। बशर्ते वर्तमान में पूर्वी उ.प्र. में आये हुदहुद के प्रभाव से वर्षा ना हुई हो तो अरहर को अतिरिक्त सिंचाई से हानि संभव है इसकी जड़ें लंबी होती हैं जो भूमिगत नमी को खींचने में कामयाब होती हैं।
महत्वपूर्ण खबर: प्राकृतिक खेती – डिजिटल कृषिअब मिशन मोड में होगी