समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- मैंने खेत में आंवले के 50 पेड़ लगाये हैं जो मैंने भोपाल की एक कंपनी से लिये थे 4 वर्ष हो गये फल नहीं आये, उपाय बतायें।

– बाबूलाल दांगी, विदिशा
समाधान – आपने 50 आंवले के पौधे भोपाल के किसी निजी कम्पनी से लेकर लगाये, 4 वर्ष से फल नहीं आये। पहली बात  तो यह है कि आपको किसी शासकीय श्रोत से ही पौधे लेना था जो विश्वसनीय होते हैं। लगाने की इस अवधि में फल आ जाना था ऐसा लगता है पौधे बीजू के कलम वाले नहीं थे यही कारण है कि उनमें  फल नहीं आ रहे हैं। आप निम्न उपाय करें।

  • विदिशा स्थित उपसंचालक उद्यानिकी से फोन-07592-232879 पर चर्चा करके किसी तकनीकी श्रमिक से बात करके अपने पौधों की कटिंग, ग्राफ्टिंग करवा कर उनका विकास करा सकते हैं। ताकि फलन शुरू किया जा सके।
  • पौधों में सक्रिय जड़ों के पास 25 किलो गोबर खाद, 160 से 200 ग्राम अमोनियम सल्फेट, 250-300 ग्राम हड्डी का चूरा तथा 50 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश/पौध डालें।
  • भविष्य में केवल शासकीय श्रोतों से ही पौधों का क्रय किया जाये।
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *