समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- गेहूं की जाति 8498 लगाना चाहता हूं क्या बुआई की जा सकती है, कितना खाद, कितना पानी दिया जाये।

– जे.पी. सविता, डबरा
समाधान- आपने गेहूं की जाति एच.आई. 8498 (मालव शक्ति) लगाने की बात पूछी है। वास्तव में यह जाति पूर्ण सिंचित और समय से बुआई अर्थात् 30 नवम्बर तक ही लगाने के लिए सिफारिश की गई है फिर भी यदि यही बीज आपके पास है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। अचानक कम समय में दूसरा उपयुक्त बीज लगने में और विलम्ब हो सकता है। आपने दूरभाष पर प्रश्न किया था कि 3-4 दिसम्बर तक बोनी कर लेंगे तो हमारा जवाब है 25 प्रतिशत अतिरिक्त बीज दर अर्थात् एक हेक्टेयर में 100 किलो बीज की जगह 125 किलो बीज बोकर आप इसे लगा सकते हैं। यह जाति भी 115-120 दिनों में पक जाती है। वैसे 25 दिसम्बर तक की अवधि में कृषक जीडब्ल्यू. 175, डी.एल. 758-2 सी (विदिशा), एचआई 1454 (आभा), एचआई 1418 (चंदोसी), जेडब्ल्यू 4018 इत्यादि जातियों को लगा सकते हैं। आमतौर पर कृषकों के पास लोक-1 जाति उपलब्ध रहती है। इसे लगाने से कंडुआ रोग की आशंका बनी रहती है। ध्यान रहे यदि इसे ही लगाना हो तो बीज का उपचार वीटावैक्स फफूंदनाशी से करना अनिवार्य होगा।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *