सोयाबीन में चने की इल्ली द्वारा दाने खाने की समस्या
1 सितम्बर 2022, भोपाल । सोयाबीन में चने की इल्ली द्वारा दाने खाने की समस्या –
समाधान– सोयाबीन की फसल दाने भरने की अवस्था में है, चने की इल्ली द्वारा दाने खाने की सम्भावना को देखते हुए भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर की सलाह है कि फसल पर इंडोक्साकार्ब 15.8 एससी (333 मिली/हे.) या टेट्रानिलिप्रोल 18.18 एससी (250-300 मिली/हे.) या इमामेक्टिन बेन्जोएट (425 मिली/ हे.) या लेम्बडा सायहेलोथ्रिन 04.90 सीएस (300 मिली/हे.) का छिडकाव करें।
महत्वपूर्ण खबर: स्ट्रॉबेरी की आधुनिक खेती पद्धति