Farming Solution (समस्या – समाधान)

सोयाबीन की उन्नत कास्त के विषय में जानकारी दें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके

Share
  • जमुना प्रसाद, ब्यावरा

12 जून 2021, भोपाल । सोयाबीन की उन्नत कास्त के विषय में जानकारी दें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके
समाधान- आपका प्रश्न सामयिक है। इस माह सोयाबीन की बुआई करने का समय आ रहा है। आपको निम्न प्रमुख जानकारी जरूरी है।

  • बीज की छनाई-छंटाई करके मोटे स्वस्थ दाने छांटे जाये।
  • बीज का उपचार थायरम, कल्चर तथा पी.एस.बी. से अवश्य करें।
  • संतुलित उर्वरकों का उपयोग करें।
  • हर 17 कतार के बाद 18वीं कतार कोरी छोड़ें।
  • खाद-उर्वरक,बीज मिश्रण कदापि नहीं करें।
  • 1 मि.मी. वर्षा होने के उपरांत ही बोनी करें ताकि अंकुरण की समस्या ना हो पाये।
  • जीवन रक्षक सिंचाई की व्यवस्था रखें।अंकुरण उपरांत दो कोपलों की सुरक्षा पक्षियों से की जाये।
    द्य बोनी के 30 दिनों के अंदर निंदाई, गुड़ाई की जाये।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *