समस्या – मूंगफली के खरपतवारों को नियंत्रित कैसे किया जा सकता है?
रमाकांत, खरगौन
समाधान- मूंगफली के खेत की निंदाई/गुड़ाई का विशेष महत्व होता है। बुआई के एक माह के भीतर यह कार्य जरूरी होता है। क्योंकि इसके बाद इसकी सुईयां निकलने का समय आता है जो उत्पादन की मुख्य क्रिया है और इसके बाद गुड़ाई बिल्कुल नहीं करे।
आप निम्न उपाय करें –
- बुआई पूर्व बासालिन 1 किलो सक्रिय तत्व को 600 लीटर पानी में घोल बनाकर मिट्टी में छिड़काव करें ताकि अधिकांश खरपतवारों को नष्ट किया जा सके।
- पेन्डामिथालीन 1 किलो/हेक्टर की दर से अथवा एलाक्लोर 1 से 1.25 किलो/हे. की दर से अंकुरण पूर्व 600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।
- ध्यान रखें कि छिड़काव फ्लेटबाटम नोजल से ही करें सामान्य नोजल से नहीं, छिड़काव के पहले दवा के पैकेट पर उपयोग करने की अंतिम तिथि जरूर पढ़ें तथा मात्रा बराबर डालें।
- बुआई के 30 दिनों के भीतर हाथ से निंदाई तथा कोल्पा करें।