राज्य कृषि समाचार (State News)

नाबार्ड सीजीएम ने कसरावद पैक्स में किया पौधारोपण

17 अगस्त 2023, मंडलेश्वर(दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): नाबार्ड सीजीएम ने कसरावद पैक्स में किया पौधारोपण – नाबार्ड के सीजीएम श्री सुनील कुमार गत दिनों खरगोन ज़िले के भ्रमण पर आए थे। इस दौरान उन्होंने महेश्वर , मंडलेश्वर और कसरावद क्षेत्र का दौरा किया और कार्यक्रम में शामिल हुए। कसरावद पैक्स में उन्होंने पौधारोपण भी किया।  

इस दौरान नाबार्ड के जिला प्रबंधक श्री विजयेंद्र पाटिल, श्री राजेंद्र आचार्य ,महा प्रबंधक , जिला सहकारी बैंक , खरगोन ,श्री अनिल कानूनगो, प्रबंधक ( योजना एवं विकास ) , श्री अजय पाल सिंह तोमर , प्रबंधक ( स्थापना ) एवं श्री रामकृष्ण पाटीदार ,संस्था प्रबंधक पैक्स कसरावद मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements