3 से 10 दिसंबर तक व्यापक जन अभियान चलाया जाएगा
किसान आंदोलन के समर्थन में प्रभावशाली धरना
03 दिसम्बर 2020, इंदौर। 3 से 10 दिसंबर तक व्यापक जन अभियान चलाया जाएगा – किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मध्य प्रदेश किसान सभा सीटू भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन व अन्य जन संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मालवा मिल चौराहा इंदौर पर प्रभावशाली धरना दिया गया l 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक व्यापक जन अभियान चलाया जाएगा l
उल्लेखनीय है कि कृषि अध्यादेशों के विरोध में किसान दिल्ली में आंदोलनरत हैं l किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर मध्य प्रदेश किसान सभा सीटू भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन व अन्य जन संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मालवा मिल चौराहे पर प्रभावशाली धरना दिया l धरना स्थल पर नेताओं श्री अरुण चौहान, श्री कैलाश लिम्बोदिया , श्री विनीत तिवारी, श्री प्रमोद नामदेव सहित अन्य साथियों ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान और उनका प्रतिनिधित्व करने वाले सैकड़ों संगठन एकजुट होकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं l यह देशव्यापी किसान आंदोलन अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है l अब अलग-अलग राज्यों में किसान सांझा आंदोलन चला रहे हैं l सरकार से आज तीनों काले कानून के खिलाफ वार्ता बेनतीजा रहने के बाद किसान संगठनों ने निर्णय लिया है कि आंदोलन गांव गांव तक फैलाया जाए l आसपास के प्रदेशों के किसानों से दिल्ली कूच का आह्वान किया है lआंदोलन से ही सकारात्मक नतीजा निकलेगा l इसके पहले भी मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है l हमारा संघर्ष इन कानूनों को वापस करवाने के साथ सभी फसलों का भाव स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर दिए जाने और खरीद की गारंटी का कानून बनवाने का है l इस मौके पर प्रमुख रूप से श्री अरविन्द पोरवाल , श्री रामकृष्ण मिश्रा, श्री माता प्रसाद मौर्य, श्री मनोज भील, श्री मातोड़कर उपस्थित रहे l सभा में घोषणा की गई कि 3 दिसंबर से 10 दिसंबर तक व्यापक जन अभियान चलाया जाएगा l उक्त जानकारी कॉमरेड अरुण चौहान ने दी l
महत्वपूर्ण खबर : 4 दिनों तक खरगोन में सीसीआई की खरीदी बंद