State News (राज्य कृषि समाचार)

4 दिनों तक खरगोन में सीसीआई की खरीदी बंद

Share

03 दिसम्बर 2020, इंदौर। 4 दिनों तक खरगोन में सीसीआई की खरीदी बंद भारतीय कपास निगम (सीसीआई ) द्वारा अधिक खरीदी के फलस्वरूप जिनिंग फैक्ट्रियों में कपास रखने की जगह नहीं होने से खरगोन मंडी में आगामी 4 से 7 दिसंबर तक कपास की खरीदी नहीं की जाएगी l इसे लेकर सीसीआई ने खरगोन मंडी को आवेदन पेश कर अवगत कराया गया है l

उल्लेखनीय है कि खरगोन जिले और आसपास के क्षेत्र को कपास के अधिक उत्पादन होने के कारण कपास का सफ़ेद कटोरा कहा जाता है l जिसे क्षेत्र ने एक बार फिर सिद्ध किया है l इस वर्ष क्षेत्र में कपास का भरपूर उत्पादन हुआ है l अंचल के कई किसानों के कपास को खरगोन मंडी में सीसीसाई द्वारा खरीदे जाने से जिनिंग फैक्ट्रियों में कपास रखने की जगह नहीं है l इस स्थिति को देखते हुए सीसीआई द्वारा 4 से 7 दिसंबर तक खरगोन की आनंद नगर मंडी में कपास की खरीदी नहीं की जाएगी l सीसीआई द्वारा इस आशय का पत्र खरगोन के मंडी सचिव श्री रामवीर किरार को प्रस्तुत किया गया है l

दूसरी ओर सीसीआई के इंदौर महाप्रबंधक श्री मनोज बजाज ने कृषक जगत को बताया कि सीसीआई द्वारा अब तक 9 लाख 15 हज़ार क्विंटल कपास की खरीदी की जा चुकी है l खरगोन मंडी में सीसीआई द्वारा कपास की अधिक खरीदी किए जाने से जिनिंग फैक्ट्रियों में कपास रखने की जगह नहीं है l इसलिए आगामी 4 से 7 दिसंबर तक खरगोन मंडी में सीसीआई द्वारा कपास की खरीदी नहीं की जाएगी , अतः किसान उक्त अवधि में अपनी कपास की फसल खरगोन मंडी में नहीं लावें ,अन्यथा परेशान होना पड़ सकता हैl

महत्वपूर्ण खबर : इस मौसम भी लें गेहूं से अच्छा उत्पादन

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *