State News (राज्य कृषि समाचार)

सीसीआई ने खरगोन में खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास

Share

30 अक्टूबर 2020, खरगोन। सीसीआई ने खरगोन में  खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपाससीसीआई द्वारा गुरूवार को जिले की 6 कपास मंडियों में 8 हजार 677 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन कपास मंडी में 4 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव में 1 हजार 800 क्विंटल, बड़वाह में 1 हजार क्विंटल, कसरावद में 395 क्विंटल, सनावद में 600 क्विंटल तथा करही कपास मंडी में 882 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 760 वाहन व 190 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 8 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4650 रहा।

महत्वपूर्ण खबर : ऐसे करें हरी-भरी मटर की खेती

200 पोटले मिर्च की हुई आवक

मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को बलवाड़ी स्थित मिर्च मंडी में 200 पोटले मिर्च के आएं, जिनका अधिकतम भाव 15 हजार रूपए प्रति क्विंटल एवं न्यूनतम भाव 12 हजार रूपए प्रति क्विंटल रहा है। इसके अलावा खरगोन कृषि उपज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1826, न्यूनतम भाव 1580 व औसत भाव 1725 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1365, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1260 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4242, न्यूनतम भाव 3480 व औसत भाव 3840 रहा।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *