राज्य कृषि समाचार (State News)

जैविक खेती से पर्यावरण सुरक्षित -श्री माल सिंह

8 मार्च 2022, भोपाल ।  जैविक खेती से पर्यावरण सुरक्षित -श्री माल सिंह – नर्मदापुरम फसलों के उत्पादन में जैविक तरीकों का भी उपयोग करना चाहिए जैविक तरीके से उत्पादित अनाज में सभी पोषक तत्व रहते हैं एवं पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है । यह बात नर्मदापुरम संभाग आयुक्त श्री मालसिंह ने पवारखेड़ा में आयोजित कृषि विभाग की एक कार्यशाला में कहीं ।

इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक परिचर्चा ,रवी इंटरफ़ेस विषयों पर भी वैज्ञानिक ,अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए कार्यशाला में प्रबंध संचालक राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था श्री जी,पी, प्रजापति ,भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के संयुक्त संचालक कृषि श्री बी,एल,बिलैया,उप संचालक कृषि श्री जे,आर, हेडाऊ ,वैज्ञानिक, विभागीय अधिकारी एवं कृषक उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: महिला दिवस पर अग्रणी महिलाओं का किया सम्मान

Advertisements