राज्य कृषि समाचार (State News)

अलीराजपुर जिले में 35 हज़ार हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई हो सकेगी

11 जून 2024, अलीराजपुर: अलीराजपुर जिले में 35 हज़ार हेक्टेयर कृषि भूमि पर सिंचाई हो सकेगी – पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अन्तर्गत आगामी रबी की फसल को ध्यान में रखते हुए मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी उपसंचालक कृषि श्री सज्जन सिंह चौहान भू – अभिलेख से श्री भरत समेत राजस्व विभाग के पटवारी एवं कृषि विभाग का मैदानी अमला मौजूद था।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की सिंचाई के लिए किए जा रहे प्रयास के द्वारा  35000 हेक्टेयर से अधिक की कृषि भूमि पर सिंचाई संभव हो सकेगी। और कृषक मनचाही उपज ले सकेंगे। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा  कि ग्रामवार, फलिया वार जाकर सिंचाई के नवीन साधनों की उपलब्धता के आधार पर उपयुक्त फसल का एक डाटाबेस तैयार  करें , ताकि प्रशासन उसके आधार पर बीज, कीटनाशक एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता कर सके।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने समस्त मैदानी अमलों को निर्देशित  किया कि आगामी 20 दिवसों के भीतर उक्त डाटा को एकत्रित किया जाए ताकि अगली कार्य योजना बनाई जा सके।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements