इस मौसम भी लें गेहूं से अच्छा उत्पादन
समस्या- इस मौसम की मुख्य फसल गेहूं से अच्छे उत्पादन के लिये क्या-क्या जरूरी है।
- भंवर लाल पटेल, सलामतपुर
समाधान- आपका प्रश्न सामयिक है गेहूं की बुआई करीब -करीब हो चुकी है अब कुछ बिन्दुओं पर यदि ध्यान दिया जाये तो अच्छा उत्पादन मिल सकता है। कृपया निम्न उपाय करें-
Advertisement
Advertisement
- खरपतवार विशेषकर दो पौधों के बीच में छिपे खरपतवारों को सतर्कता से निकालें और खाद के गड्ढों में डालते रहे। खरपतवार बराबरी से भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों का उपयोग करके मुख्य फसल को कमजोर बनाते हैं।
- रसायनिक खरपतवारनाशी का उपयोग केवल 35 दिनों की फसल अवधि में ही करें। बाद में किया गया प्रयास असफल होगा, श्रम/धन दोनों बेकार जायेंगे।
- यदि संतुलित उर्वरकों का उपयोग किया गया हो तो बेहतर है। खड़ी फसल जो असिंचित है में 2 प्रतिशत यूरिया के दो छिड़काव करें। सिंचित फसल में ट्राप ड्रेसिंग पानी देने के बाद करें।
- चूहों के प्रकोप से निपटने का पुख्ता इंतजाम करें।


