Farming Solution (समस्या – समाधान)

गेहूं की फसल में बालियां निकलकर दूध भरने की अवस्था है, इस वक्त क्या-क्या विशेष करें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके

Share
  • मांगलिया यादव

18 जनवरी 2023,  भोपाल । गेहूं की फसल में बालियां निकलकर दूध भरने की अवस्था है, इस वक्त क्या-क्या विशेष करें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके

समस्या– आपका प्रश्न सामयिक है जवाब से अन्य कृषक भी अनुकरण करने के लिए प्रोत्साहित होगा। आप निम्न उपाय करके अच्छा उत्पादन तथा जाति विशेष का बीज भी स्वयं का बना सकते हैं ताकि आने वाले साल में बुआई के लिए बीज की अन्य ोतों से आवश्यकता न रहे।

  • इस वक्त तक आखिरी टाप ड्रेसिंग निपट गई होगी।
  • इस अवस्था में भूमि में नमी की कमी ना रहने दी जाये वैसे वर्तमान की वर्षा ने एक सिंचाई की पूर्ति कर दी है।
  • खेत में भ्रमण करके सबसे अच्छा क्षेत्र का चयन करें इस क्षेत्र से ऊंची-नीची बालों को हटा दें और समान ऊंचाई का क्षेत्र तैयार कर लें।
  • यदि मिश्रण अधिक हो तो वह क्षेत्र उपयुक्त नहीं होगा।
  • बालियों में काली चूर्ण से भरी कंडुआ रोग की बालियों को पालीथिन में इकट्ठा कर नष्ट करें।
  • यदि आपने किस्म डब्ल्यू.एच. 147 अथवा लोक-1 लगायी हो तो उस खेत की फसल का अनाज बेच दें। बीज हेतु कदापि नहीं रखें।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *