समस्या – समाधान (Farming Solution)

गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें

  • गिरजाशंकर राय, बनखेड़ी

18 जनवरी 2023,  गेहूं की फसल को चूहों से बचाने के उपाय बतायें –

समाधान– आपका प्रश्न सामयिक है और प्रति उत्तर से अन्य पाठकों के लिए मार्गदर्शक भी होगा। आमतौर पर चूहों की चार जातियां गेहूं की फसल को हानि पहुंचाती हैं। इनका प्रकोप जनवरी से मार्च-अप्रैल तक होता है। चूहे की आदत के अनुरूप खाते कम बगराते ज्यादा हैं। ये बहुत चालाक जन्तु हैं इनसे निपटने के लिए प्रपंच करना जरूरी होता है। आप निम्न उपाय करें-

  • खेत में घूमकर चूहों से सक्रिय बिलों का निरीक्षण करें।
  • इन सक्रिय बिलों के पास रात में बिना विष वाला चारा (आटा, बेसन, तेल, गुड़) की टिकिया बनाकर रखें और परखें कि गोलियां खत्म कर ली गई अथवा नहीं।
  • दो दिनों तक उपरोक्त करें तीसरे दिन चारे में जिंक फास्फाईड, आटा तथा तेल 2:17:1 भाग में डालकर गोलियां तैयार करें। हाथों में पालीथिन के ग्लोब बांधकर कार्य करें।
  • इसके अलावा खेत में जगह-जगह मोटे-मोटे गत्ते गाढ़ दें ताकि रात्रि में उल्लू उस पर बैठकर चूहों का शिकार कर सकें।
  • जहरीली गोलियां गिनकर उपयोग करें और बची गोलियां उठाकर नष्ट करते रहें।

महत्वपूर्ण खबर: स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

Advertisements