राज्य कृषि समाचार (State News)

स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें

कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में आयोजन

12 दिसम्बर 2022, नीमच । स्वाईल हेल्थ कार्ड के आधार पर ही फर्टिलाइजर डालें – कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-अटारी, जोन 9 एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय, ग्वालियर के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सी. पी. पचौरी द्वारा मॉ सरस्वती के पूजन उपरान्त स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की भूमिका एवं कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा मृदा स्वास्थ्य एवं प्राकृतिक खेती के महत्व पर बल दिया गया। साथ ही सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने एवं उसके आधार पर ही उर्वरकों के प्रयोग करने का आह्वान किया।

केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. पी. एस. नरुका, डॉ. शिल्पी वर्मा एवं डॉ. जे. पी. सिंह ने भी मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों का महत्व, केचुआं उत्पादन, मृदा फर्टीलिटी, अनुसंशित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिए। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के प्रमुख श्री कुशवाहा ने मृदा नमूनों के परीक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने विश्व मृदा स्वास्थ्य पर किसानों के नाम संदेश का वाचन भी किया गया।

महत्वपूर्ण खबर: एमपी फार्मगेट एप से किसानों को उपज बेचना हुआ आसान

Advertisements