समस्या- मैंने अगेती फूलगोभी लगाई है अच्छे उत्पादन के लिये जरूरी सलाह दें।
समाधान– अगेती फूलगोभी लगाने से अच्छी आमदनी संभव है। उसका रखरखाव निम्नानुसार करें और लाभ कमायें।
- खड़ी फसल में यूरिया की टाप ड्रेसिंग, निंदाई -गुड़ाई तथा सिंचाई के उपरांत करें।
- सिंचाई बराबर भूमि के प्रकार और आवश्यकता के अनुसार की जाये। पहली सिंचाई रोपाई के 2-3 सप्ताह बाद तथा दूसरी गांठ बनते समय की जाये ये क्रांतिक अवस्था होती है।
- कीटों से बचाव बहुत जरूरी है 400 मि.ली. मेलाथियान 50 ई.सी. 250 लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
- माथ के नियंत्रण हेतु उपरोक्त छिड़काव अथवा 400 ग्राम बैसिलस थूरीजिएंसिस या 300 मि.ली. डायजिनान 20 ई.सी. या 60 मि.ली. प्रति एकड़ की दर से 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
– मुकेश वर्मा, बनखेड़ी