समस्या – समाधान (Farming Solution)

मैंने सरसों लगाई है, अच्छे उत्पादन के लिये क्या करें, जानकारी दें

  • जालिम सिंह

6 दिसंबर 2021, मैंने सरसों लगाई है, अच्छे उत्पादन के लिये क्या करें, जानकारी दें –
समाधान- आपने सरसों के अच्छे उत्पादन के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बारे में मार्गदर्शन चाहा है तो आप निम्न उपाय करें।

  • अतिरिक्त पौधों को निकालना अत्यंत आवश्यक होगा क्योंकि एक इकाई क्षेत्र में निर्धारित मात्रा में पोषक तत्व उपलब्ध रहते हैं जिनका बढ़वार होकर पौधा कमजोर हो जाता है।
  • खरपतवार प्रत्येक फसल में चुनौती बनकर खेत में रहते हैं उनको निकालना अत्यन्त आवश्यक कार्य होता है। कोई भी सिंचाई या उर्वरक देने के पहले ही खरपतवार बुआई के 30-35 दिनों के अंदर ही हटा दिये जाना चाहिए।
  • सिंचित फसल को पहली सिंचाई बुआई के 30 दिनों बाद तथा दूसरी सिंचाई बुआई के 55-60 दिनों बाद की जाये। यदि एक ही सिंचाई का साधन हो तो पुष्प अवस्था में सिंचाई की जाये।
  • माहो का आक्रमण प्रत्येक अवस्था में देखा गया है। 50 माहो प्रति पौध होने के तुरन्त बाद मिथाईल डेमेटान 750 मि.ली. प्रति हेक्टर की दर से दो छिडक़ाव 15 दिनों के अंतर से करें। मित्र कीट की सक्रियता पर नजर रखने के बाद ही यह कार्य यथा सम्भव शाम के समय करें ताकि वर्गीकरण क्रिया में सक्रिय कीटों को हानि नहीं हो पाये।
  • पत्तों पर धब्बा रोग के बचाव हेतु मेन्कोजेब 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिडक़ाव किये जाये।
Advertisements