Farming Solution (समस्या – समाधान)

मैं धान के खेत में नीलहरित काई का उपयोग करना चाहता हूं कृपया तरीका बतलायें

Share
  • पवन कुमार

15 जुलाई 2022, भोपाल । मैं धान के खेत में नीलहरित काई का उपयोग करना चाहता हूं कृपया तरीका बतलायें –

समाधान -धान के खेत में डाली गई रसायनिक उर्वरकों की मात्रा का केवल 30-40 प्रतिशत ही पौधों को प्राप्त हो पाता है। इस कारण यदि नीलहरित काई का उपयोग किया जाये तो अधिक लाभ लिया जा सकता है। आप निम्न उपचार करें-

  • धान के खेत में रोपाई के 7 दिनों बाद ही इसका उपयोग करें।
  • खेत में स्थिर पानी 8 से 10 से.मी. होना चाहिये।
  • एक हेक्टर क्षेत्र में 8-10 किलो नील हरित काई डाली जाये तथा पानी के बहाव को रोक दें।
  • फास्फेट का उपयोग रोपाई के समय ही करें।
  • अच्छे उत्पादन के लिये फसल के लिये निर्धारित उर्वरक का 2/3 भाग कम किया जा सकता है।
  • पानी  से भरे खेतों में नील हरित काई तैयार करके बेची भी जा सकती है।

महत्वपूर्ण खबर:  शहडोल, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में ज़ोरदार बारिश

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *