समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- तिल की बुआई कब-कब की जा सकती है। उन्नत जाति तथा खाद/उर्वरक कितना डालें।

– सुरेश सोनी, उमरिया

समाधान- आपने तिल की बुआई के विषय में जानकारी चाही है। हम आपको बता दें कि तिल सामान्य रूप से खरीफ, रबी और जायद में भी लगाई जा सकती है। खरीफ की तिल जुलाई में, रबी की अगस्त- सितम्बर में और जायद फरवरी में भी तिल लगाई जा सकती है। आप तिल लगाये परंतु निम्न तकनीकी भी अपनाये।
– खेत की तैयारी अच्छी तरह से की जाये उबड-खाबड़ खेत में बोनी नहीं करें।
– उन्नत बीज में कंचन, नं.32 एवं जे.टी. 21 प्रमुख है।
– बीज का उपचार 2 ग्राम थाईरम/किलो बीज का करें।
– एक हेक्टर क्षेत्र के लिये 5 किलो बीज पर्याप्त होगा।
– तिल के साथ अंतरवर्तीय फसल के रूप में 1 कतार सोयाबीन या मूंग लगाने से अधिक आय होगी।
– नत्रजन 30, तथा स्फुर 30 किलो/हे. की दर से डालें. बाद में 10 किलो नत्रजन बोनी के 30 दिन और नत्रजन फूल अवस्था पर डाला जाये।
– निंदाई/गुड़ाई जरूरी कार्य समझ कर करें।

आम के पुराने बगीचे में पानी कब-कब लगायें

Advertisements