समस्या- मैं मसूर उत्पादन करना चाहता हूं। तकनीकी, अच्छा बीज कहां मिलेगा। कौन सा बीज अच्छा है कृपया लिखें।
– जसवंत सिंह, रेहली
समाधान- आप मसूर लगाना चाहते हैं। अभी इसे लगाने का समय है। इस बीच आप आदान की व्यवस्था कर सकते हैं। आप निम्न बिन्दुओं पर ध्यान दें।
- इसकी जातियों से पंत मसूर 2639, जवाहर मसूर 1, शिवालिक, मलिक, जवाहर मसूर 3 तथा नूरी।
- बुआई समय 15 से 30 अक्टूबर असिंचित तथा 15 नवम्बर तक सिंचित।
- 80 किलो डीएपी प्रति हेक्टर की दर से डालें।
- बीज बड़े दाने का 50-60 किलो तथा छोटे दानों का 40 किलो प्रति हेक्टर लगेगा।
- कतार से कतार 25-30 से.मी.।