राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अधिकारियों ने खरीफ फसलों का किया अवलोकन

27 जुलाई 2023, धार: कृषि अधिकारियों ने खरीफ फसलों का किया अवलोकन – उप संचालक कृषि श्री ज्ञानसिंह मोहनिया के निर्देशन में खरीफ फसलों की स्थिति का अवलोकन हेतु जिले की डायग्नोस्टीक टीम द्वारा विकासखण्ड धार, तिरला, सरदारपुर के ग्रामों का भ्रमण कर खरीफ फसलों की स्थिति का अवलोकन किया गया ।

सरदारपुर के ग्राम गांगोद, बांदेडी, बालोदा, केशरपुरा, खुटपला, बरगण्डल, लाबरिया , जौलाना एवं सरदारपुर का भ्रमण कर सोयाबीन फसल का अवलोकन किया गया तथा कृषक श्री छोटू पिता नंदराम, श्री घुलचन्द्र पिता चम्पालाल, दिनेशचंद्र भारू ग्राम खुंटपला के कृषकों के खेतों का अवलोकन किया गया। इस दौरान पाया गया कि सोयाबीन अच्छी स्थिति में है, आगामी समय में कृषकों को जल भराव की स्थिति, जल निकासी की व्यवस्था समुचित रूप से की जाए , जिससे फसल में कीट व्याधि का प्रकोप कम से कम हो। आने वाले समय में सोयाबीन फसल में एन्थ्रेकनोज नामक रोग के लिये टेयुकोनाजोल – 25.9% EC का 625 मिली प्रति हेक्ट, टेबुकोनाजोल 10% + सल्फर 65% WG का 1250 ग्राम प्रति हेक्ट यैलो मौजेक वायरस एवं स्टैमपलाई तना छेदक मक्खी) के लिये थायोमेथोक्जोम 12.6 % + लेमडा सायहेलोथिन 9.5% का 125 मिली प्रति हेक्ट. या बीटासायपलोथ्रीन 6.49% + इमिडाक्लोप्रिड 19.81% का 350 मिली. प्रति हेक्ट गर्डल बिटल – थायक्लोप्रिड 21.7 SC का 750 मिली. प्रति हेक्ट, प्रोफेनोफास 50% EC का 1 ली. प्रति हेक्ट, टेट्रानिलीप्रोल 18.18% SC का 250 से 300 मिली प्रति हेक्ट एवं कैटरपिलर या इल्ली के लिये क्लोर एन्ट्रानिलीप्रोल 18.5% SC का 150 मिली प्रति डेक्ट तथा पानी की मात्रा आवश्यक रूप से 500 लीटर प्रति हेक्टर लेकर छिडकाव करने की सलाह दी गई।

साथ ही सोयाबीन फसल जो बाद में बुआई की गई उस फसल में किसान भाई डोरा चला सकतें है। डायग्नोस्टिक टीम में डॉ. जी. एस. गाविया वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, श्री टी. सी. छावनियां, सहायक संचालक कृषि, श्रीमति उर्मिला धुर्वे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राजेश बर्मन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी सरदारपुर एवं श्री कृष्णा बुन्देला, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र – खुंटपला उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements