State News (राज्य कृषि समाचार)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी वर्गों को कर रहे खुश! लाड़ली बहनों के बाद अब किसानों को मिलेंगे सालाना 12000 रूपये

Share

16 अगस्त 2023, भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी वर्गों को कर रहे खुश! लाड़ली बहनों के बाद अब किसानों को मिलेंगे सालाना 12000 रूपये – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सत्र से पहले प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को खुश करते दिखाई दे रहें हैं। सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना के बाद अब किसानों को भी साल के 12 हजार रूपये देना का फैसला लिया हैं। मध्यप्रदेश के किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 हजार रूपयों के साथ-साथ श्री चौहान की तरफ से सालाना 6000 रूपये दिए जायेंगे। इसका मतलब प्रदेश के किसानों को अब केंद्र व राज्य की तरफ से सालाना 12000 रूपये दिए मिलेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में ‘समत्व भवन‘ में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 से पात्र किसानों को छह हजार रूपये का भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि में की गई वृध्दि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हुई मंत्रीपरिषद बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि को 4000 रूपये से बढ़ाकर 6000 रूपये कर दी हैं। इय योजना के तहत पहले प्रदेश के किसानों सालाना 4000 हजार रूपये दिए जाते थे, जिनको बढ़ाकर अब 6000 रूपये कर दिया गया हैं। 

पूर्व में किसानों को 1 अप्रैल से 31 अगस्त एवं 1 सितम्बर से 31 मार्च की अवधि में 2 समान किश्तों में कुल 4 हजार रूपये का भुगतान किया जाता था। अब वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर से 31 मार्च की अवधि में कुल 3 समान किश्तों में कुल 6 हजार रूपये का भुगतान पात्र किसानों को करने की स्वीकृति दी गई है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements