वट सावित्री एफपीओ ने महिलाओं को ड्रोन से छिड़काव का प्रशिक्षण दिया
07 मार्च 2023, भोपाल: वट सावित्री एफपीओ ने महिलाओं को ड्रोन से छिड़काव का प्रशिक्षण दिया – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम कल्याणपुरा में वट सावित्री जैविक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा महिलाओं के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एस. मंगराज व मृदा विज्ञान केंद्र से प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.बी. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस मौके पर अतिथियों द्वारा महिलाओं के सम्मान में अपने विचार रखे गए। इसके उपरांत महिलाओं को आधुनिक खेती की नवीन तकनीक ड्रोन द्वारा दवाई का छिड़काव करने का प्रशिक्षण दिया गया । महिलाओं को जैविक खेती के प्रति प्रेरित करने के लिए मुख्य अतिथियों व अध्यक्ष द्वारा जैविक उपहार के रूप में महिला सदस्यों को वर्मी कम्पोस्ट खाद दी गई। इसके साथ ही वट सावित्री एफपीओ की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री देवी, डायरेक्टर श्री संतोष मीणा व श्री राजकुमार मीणा,सीईओ श्री श्याम सिंह कुशवाह, अकाउंटेंट श्री हेमंत यादव द्वारा महिलाओं को हँसिये व मक्का कटर भी उपहार स्वरूप दिए गए । इस कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन भी शामिल रहा।
महत्वपूर्ण खबर: मौजूदा गेहूं खरीद सीजन में किसानो को क्या रेट मिलने की उम्मीद करनी चाहिए ?
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )