नीमच जिले के प्रगतिशील किसान राज्य के बाहर भ्रमण पर हुए रवाना
26 फ़रवरी 2025, नीमच: नीमच जिले के प्रगतिशील किसान राज्य के बाहर भ्रमण पर हुए रवाना – नीमच जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तहत सात दिवसीय राज्य के बाहर भ्रमण दल को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी देना और नवीनतम शोध व नवाचारों की जानकारी देना है।
सहायक संचालक कृषि नीमच श्री रमेश चंद्र चौहान ने बताया, कि ने बताया कि किसान भ्रमण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने गांव में साझा करेंगे, ताकि जिले के अन्य किसान भी इन आधुनिक तकनीकों को अपना कर अपनी कृषि आय को बढ़ा सके।
यह दल गुना, ग्वालियर, मथुरा, जयपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा आदि विभिन्न कृषि अनुसंधान केन्द्रों, पशुपालन एवं डेयरी संस्थानों का दौरा करेंगा। भ्रमण के दौरान किसान वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों से संवाद कर नवीनतम कृषि तकनीक की जानकारी प्राप्त करेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: